दीपावली से पहले बिजली का तोहफा: 37 हजार से अधिक घरों में पहुंची रोशनी
सीकर, राजस्थान के विद्युत वितरण निगमों (डिस्कॉम्स) ने दीपावली से पूर्व लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए 37,251 घरेलू बिजली कनेक्शन जारी किए।
अभियान 1 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलाया गया, जिसमें जयपुर डिस्कॉम ने 17,373, अजमेर डिस्कॉम ने 15,433 और जोधपुर डिस्कॉम ने 4,445 घरेलू कनेक्शन प्रदान किए।
सभी डिस्कॉम्स को मिला मिशन दीपावली का लक्ष्य
डिस्कॉम प्रबंधन ने सभी सर्किल अधीक्षण अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि “हर पात्र आवेदक को दीपावली से पहले बिजली का कनेक्शन जरूर मिले।”
इस लक्ष्य के तहत डिमांड नोट जमा कराने वाले सभी आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई की गई। दस्तावेज जांच, साइट वेरीफिकेशन और मीटर फिटिंग की प्रक्रिया को तेज गति से पूरा किया गया ताकि किसी भी परिवार की दीपावली अंधेरे में न गुज़रे।
सामग्री की कमी नहीं बनी बाधा
मुख्यालय की मैटेरियल मैनेजमेंट विंग ने सभी भंडार शाखाओं को मीटर, केबल और अन्य लाइन सामग्री की पर्याप्त आपूर्ति की।
इससे किसी भी क्षेत्र में सामग्री की कमी नहीं आई और कार्य समय पर पूर्ण हुआ।
सर्किलवार प्रदर्शन: जयपुर साउथ और सीकर सर्किल रहे आगे
जयपुर डिस्कॉम में जयपुर जिला सर्किल दक्षिण ने सबसे ज्यादा 2,680 कनेक्शन जारी किए।
अजमेर डिस्कॉम में सीकर सर्किल ने 2,555 कनेक्शन देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि झुंझुनूं सर्किल में 1,164 कनेक्शन दिए गए।
वहीं, जोधपुर डिस्कॉम में बीकानेर सर्किल ने सर्वाधिक 946 कनेक्शन जारी किए।
हफ्ते के अवकाश में भी जारी रहा कनेक्शन कार्य
कई सर्किलों में शनिवार और रविवार को भी विशेष शिविर लगाए गए।
हिंडौन सबडिविजन में तो आवेदन के मात्र एक घंटे के भीतर कनेक्शन जारी करने का रिकॉर्ड बना।
इसी तरह राजाखेड़ा, धौलपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में भी तत्काल कनेक्शन देकर उपभोक्ताओं की दीपावली रोशन की गई।
“हमारा लक्ष्य था कि कोई भी आवेदक दीपावली बिना बिजली के न मनाए। सभी टीमों ने समय पर लक्ष्य पूरा किया।”
— डिस्कॉम प्रवक्ता
लोगों में खुशी, मिली समय पर सुविधा
अभियान के बाद उपभोक्ताओं ने सरकार और बिजली विभाग के प्रयासों की सराहना की।
सीकर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने कहा कि “इस बार दीपावली सच में जगमगाई, क्योंकि घर समय पर बिजली से रोशन हुए।”