Posted inSikar News (सीकर समाचार)

नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई: डाक बंगला पुलिया क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया

Sikar Municipal Council removes illegal stalls from Dak Bungalow Pulia area

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा के आदेश और नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा के निर्देशन में
सीकर नगर परिषद की प्रवर्तन टीम ने सोमवार को डाक बंगला पुलिया क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की।


सड़क किनारे रेहड़ी-ठेला हटाए गए

प्रवर्तन टीम ने बताया कि सड़क किनारे रेहड़ी, ठेला और सब्जी विक्रेताओं द्वारा
लंबे समय से किए गए अस्थाई अतिक्रमण के कारण
आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही थी।

कई बार समझाइश देने और नोटिस जारी करने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने पर
टीम ने सख्ती दिखाते हुए मौके पर सभी अवैध ठेले, रेहड़ियां व सामग्री हटाई।


आयुक्त ने दी चेतावनी और अपील

नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने कहा कि
शहर को स्वच्छ, सुगम और सुंदर बनाने के लिए अतिक्रमण मुक्त अभियान लगातार जारी रहेगा।

उन्होंने आमजन से अपील की कि
सार्वजनिक स्थानों पर अस्थाई अतिक्रमण न करें
और नगर परिषद के प्रयासों में सहयोग दें।


कार्रवाई के दौरान टीम रही मौजूद

अभियान के दौरान नगर परिषद की प्रवर्तन टीम और
सफाई कर्मी मौके पर उपस्थित रहे।
पूरे क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण सामग्री को हटाकर सड़क मार्ग को साफ किया गया।


मुख्य बिंदु एक नजर में:

  • डाक बंगला पुलिया क्षेत्र में नगर परिषद की सख्त कार्रवाई
  • सड़क किनारे ठेले और रेहड़ियां हटाई गईं
  • कलेक्टर और आयुक्त के निर्देश पर चला अभियान
  • जनता से सहयोग और स्वच्छता की अपील