Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News – अतिक्रमण हटाओ अभियान: पिपराली सर्किल से कार्रवाई

Encroachment removed from Sikar Piparali Circle by joint administration

सीकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा के निर्देश पर सीकर शहर में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान शुरू किया गया है।
बुधवार को पिपराली सर्किल पर यातायात पुलिस और नगर परिषद की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फुटपाथों व सड़कों से अवैध कब्जे हटाए

अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

कार्रवाई के दौरान फुटपाथों पर लगाए गए ठेले, रेहड़ियां, टीन शेड, दुकानें हटाई गईं। अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त किया गया।
पूर्व में दी गई चेतावनियों के बावजूद अतिक्रमण जारी रहने पर प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया।

अभियान का नेतृत्व

  • ट्रैफिक इंचार्ज कृष्ण कुमार धनकड़
  • नगर परिषद से राजस्व अधिकारी प्रमोद सोनी
  • साथ में अग्निशमन अधिकारी लोकेश गोठवाल, प्रवर्तन दस्ता, यातायात पुलिसकर्मी एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के चालान

अभियान के तहत नो पार्किंग क्षेत्रों में खड़े वाहनों के चालान भी काटे गए, जिससे यातायात में व्यवस्थित सुधार हुआ।

व्यवस्थित व्यापार के लिए व्यवस्था

प्रशासन ने बताया कि रेहड़ी-ठेले वालों के लिए निश्चित स्थल चिन्हित किए गए हैं, ताकि वे व्यवस्थित ढंग से व्यवसाय कर सकें।
इसी तरह ट्रैवल्स बसों के लिए भी अलग स्थान निर्धारित किया गया है, जिससे सड़क जाम व यातायात अवरोध से मुक्ति मिलेगी।