Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई: दो स्थानों से अतिक्रमण ध्वस्त

Sikar Nagar Parishad demolishes illegal encroachment wall on public road

सीकर नगर परिषद सीकर ने अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत गुरुवार को शहर में दो स्थानों पर बड़ी कार्रवाई की। परिषद ने चिड़िया टीबा के पास और जयपुर रोड स्थित फ्रेंड्स होटल के पीछे बनाई गई अवैध दीवारें ध्वस्त कर दीं।

चिड़िया टीबा और जयपुर रोड पर कार्रवाई

राधा किशनपुरा स्थित चिड़िया टीबा के पास पुरोहितजी की ढाणी में आम रास्ते पर बनाई गई दीवार को नगर परिषद ने तोड़ दिया। इसी तरह स्वामी की ढाणी (फ्रेंड्स होटल के पीछे, जयपुर रोड) पर भी दीवार बनाकर रास्ता बंद कर दिया गया था। परिषद ने इसे ध्वस्त करने के साथ ही मौके से चार ट्रॉली पत्थर जब्त किए।

जनता को मिली राहत

लंबे समय से रास्ता बंद होने से लोग परेशान थे। अतिक्रमण हटने के बाद आमजन ने राहत की सांस ली और परिषद की कार्रवाई की सराहना की। स्थानीय लोगों ने कहा कि रास्ता खुलने से अब उन्हें दैनिक आवाजाही में कोई दिक्कत नहीं होगी।

अधिकारियों की मौजूदगी

कार्रवाई नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा के निर्देश पर हुई। इस दौरान अतिक्रमण प्रभारी प्रमोद कुमार सोनी, सहायक नगर नियोजन नरेंद्र कुमार नट, मुख्य सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह लद्धड़, अग्निशमन अधिकारी लोकेश गोठवाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।