Posted inSikar News (सीकर समाचार)

अजीतगढ़ में 4 बीघा सरकारी भूमि से हटाया अतिक्रमण

Ajitgarh officials remove illegal encroachment from government land

शिकायत पर तत्काल कार्रवाई

अजीतगढ़/विमल इंदौरिया नगरपालिका क्षेत्र की खसरा नंबर 1661 स्थित लगभग 4 बीघा सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं ने खंबियां गाड़कर व तारबंदी लगाकर कब्जा कर लिया था। इस पर परिवादी पवन कुमार कुमावत ने सेवा शिविर में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा को शिकायत दी।

तहसीलदार और ईओ के नेतृत्व में कार्रवाई

मंत्री के निर्देश पर श्रीमाधोपुर तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा और अजीतगढ़ अधिशासी अधिकारी जुबेर खान के नेतृत्व में राजस्व विभाग व नगरपालिका की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची।

पटवारी कजोड़ मीना की जांच में शिकायत सही पाए जाने पर जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉली से अतिक्रमण हटाकर खंबियां व तार जब्त कर ली गईं।

ग्रामीणों ने जताया आभार

कार्रवाई पूरी होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि लंबे समय से चल रहे इस कब्जे से उन्हें राहत मिली है।