Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: अजीतगढ़ के नांगल भीम में रास्ते से अतिक्रमण हटा

Encroachment removed by JCB from village path in Ajitgarh

अजीतगढ़/विमल इंदौरिया श्रीमाधोपुर, श्रीमाधोपुर तहसील के राजस्व ग्राम नांगल भीम में प्रचलित सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने की प्रशासनिक कार्रवाई की गई।

तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा ने पटवारी हल्का हांसपुर अरविंद सैनी की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन से रास्ता सुचारू कराया


परिवादी की शिकायत पर हुई कार्रवाई

रवीन्द्र ओसवाल ने तहसील कार्यालय में शिकायत दी थी कि खसरा नंबर 675 में उसकी खातेदारी भूमि की ओर जाने वाला प्रचलित रास्ता निकटवर्ती काश्तकारों द्वारा छड़ियां व मिट्टी की डोल डालकर बाधित कर दिया गया है।

शिकायत की जांच में अतिक्रमण की पुष्टि होने पर तहसीलदार खुद मौके पर पहुंचे और आपसी समझाइश के बाद कच्चा-पक्का अतिक्रमण हटवाया गया


रास्ता सुचारू, बुवाई शुरू

अतिक्रमण हटाने के बाद परिवादी के खेतों तक रास्ता बहाल हुआ और फसल की बुवाई भी शुरू करवाई गई।