Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: अजीतगढ़ में तीन स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया

Revenue team removes encroachments in Ajitgarh temple and village roads

अजीतगढ़ (सीकर), तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने उपतहसील अजीतगढ़ क्षेत्र में तीन विवादित स्थलों से अतिक्रमण हटाकर राजकीय भूमि को कब्जा मुक्त किया।

मंत्री झाबर सिंह खर्रा की जनसुनवाई से जुड़ा मामला

यह कार्रवाई यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा की जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों के निस्तारण के तहत की गई। तहसीलदार बैरवा ने बताया कि ग्राम बुर्जा की ढाणी में स्थित मूर्ति श्री आत्माराम महाराज मंदिर की भूमि से अतिक्रमण हटाकर पुजारी हनुमान दास महाराज को जमीन का कब्जा सौंपा गया।

ग्राम किशोरपुरा और आसपुरा में रास्ते किए साफ

  • ग्राम किशोरपुरा में परिवादी गोपाल जाट की शिकायत पर सरकारी रास्ते से अतिक्रमण हटाया गया।
  • ग्राम आसपुरा में कैलाश जाट की शिकायत के बाद जेसीबी से कच्चे-पक्के निर्माण हटाकर रास्ता सुचारू रूप से चालू किया गया।

अधिकारियों और पुलिस जाप्ते की मौजूदगी

इस कार्रवाई के दौरान भू अभिलेख निरीक्षक रामजीलाल मीना, पटवारी हरदेवा राम जाट, राजेश मीणा, धर्मेंद्र शर्मा और विनोद कुमार मोरोडिया सहित पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा।

ग्रामीणों और मंदिर समिति का आभार

कार्रवाई के पश्चात ग्रामीणों और मंदिर कमेटी ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि ऐसी कार्यवाही नियमित रूप से होनी चाहिए।