Posted inSikar News (सीकर समाचार)

दिवराला में श्मशान भूमि से अतिक्रमण हटाया, मारपीट का केस

Officials remove encroachment from Divarala cremation ground using JCB

अजीतगढ़/विमल इंदौरिया, तहसील श्रीमाधोपुर के दिवराला गांव में श्मशान भूमि खसरा नं. 2250 पर हो रहे अतिक्रमण को प्रशासन ने जेसीबी मशीन से हटवा दिया।

यह कार्रवाई तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा और पटवारी हरदेवराम जाट की मौजूदगी में की गई।


परिवादी की शिकायत पर हुई कार्रवाई

ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान मूलचंद जाट ने शिकायत की थी कि श्मशान भूमि पर नींव खोदकर पक्के निर्माण की तैयारी चल रही है।

शिविर प्रभारी के निर्देश पर पहले पटवारी द्वारा अतिक्रमणकर्ता को पाबंद किया गया, लेकिन आदेश की अवहेलना के बाद तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से नींव भरवाई

सरकारी भूमि पर कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,
— तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा


प्रशासन के जाते ही फिर कब्जे की कोशिश

प्रशासनिक कार्रवाई के बाद फिर से कब्जा करने की कोशिश की गई।
इस पर जब शिकायतकर्ता ने विरोध किया, तो श्यामकरण सिंह, प्रदीप सिंह, विक्रम सिंह, और किशन सिंह ने कथित रूप से मारपीट कर दी।


अजीतगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज

शिकायतकर्ता के परिवारजनों ने अजीतगढ़ थाने में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज कराई है।

ग्रामीणों ने प्रशासन की कार्रवाई पर आभार जताया