Posted inSikar News (सीकर समाचार)

श्रीमाधोपुर में 50 साल पुराने रास्ते से हटाया गया अतिक्रमण

JCB removing encroachment on village road in Shrimadhopur

अजीतगढ़/विमल इंदौरिया श्रीमाधोपुर तहसील के पटवार हल्का दिवराला में प्रशासन ने 50 वर्ष पुराने सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटाकर ग्रामीणों को बड़ी राहत दी है।
यह रास्ता बालाजी स्टैंड से ढाणी हजारण की ओर जाता है और लंबे समय से बाधित था।


तहसीलदार की अगुवाई में जेसीबी से कार्रवाई

तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में जेसीबी मशीन के माध्यम से रास्ते को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
यह कार्रवाई उस परिवाद पर की गई जो गिरधारी यादव ने नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा की जनसुनवाई में प्रस्तुत किया था।


पटवारियों ने की सीमाज्ञान जांच

उपखंड अधिकारी श्रीमाधोपुर के निर्देश पर:

  • पटवारी दिवराला हरदेवा राम जाट
  • पटवारी श्रीमाधोपुर सुनील खींचड़

ने मौके पर पहुंचकर भूमि का सीमाज्ञान किया। जांच में पाया गया कि निकटवर्ती काश्तकार ने सरकारी रास्ते पर पुख्ता मेडबंदी और तारबंदी कर रखी थी।


आपसी समझाइश से हटवाया अतिक्रमण

अधिकारियों ने समझाइश के साथ रास्ते से अतिक्रमण हटवाया और 20 फीट चौड़ा मार्ग ग्रामीणों के लिए पुनः खोल दिया गया।


ग्रामीणों ने जताया आभार

रास्ता खुलने पर ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन का आभार जताया और कहा कि अब स्कूल, खेत और अन्य जगहों तक आना-जाना आसान हो गया है।