अजीतगढ़, विमल इंदौरिया श्रीमाधोपुर तहसील के जुगलपुरा गांव में रास्ते से अतिक्रमण हटाकर सीसी रोड निर्माण का मार्ग साफ कर दिया गया है। मंगलवार को तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से रास्ते का अतिक्रमण हटवाया।
विधायक कोष से स्वीकृत हुआ था सड़क निर्माण
गौरतलब है कि पूर्व विधायक दीपेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा विधायक कोष से छह लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे। लेकिन अतिक्रमण के चलते पिछले दो साल से सड़क निर्माण कार्य रुका हुआ था।
इस मामले को पंचायत समिति सदस्य विक्रम सिंह गुर्जर ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा की जनसुनवाई में उठाया था।
तहसीलदार की मौजूदगी में हटाया अतिक्रमण
उपखंड अधिकारी श्रीमाधोपुर से मिले निर्देशों पर तहसीलदार बैरवा, पटवारी हल्का अशोक वर्मा ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की। ग्रामीणों द्वारा रास्ते पर की गई तारबंदी व चारदीवारी को जेसीबी मशीन से हटवाकर रास्ता ग्राम पंचायत को सुपुर्द कर दिया गया।