Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: सड़क निर्माण में बाधक अतिक्रमण हटाया

Officials remove encroachment for Prithvipura road construction in Sikar

सीकर,विमल इंदौरिया, ग्राम पंचायत बागरियावास के राजस्व ग्राम पृथ्वीपुरा में गुरुवार को सड़क निर्माण कार्य में बाधक अतिक्रमण को हटाया गया।

यह कार्रवाई डेरावाली से पृथ्वीपुरा तक बनने वाली सड़क के निर्माण में आ रही रुकावट को दूर करने के लिए की गई। मौके पर मौका मजिस्ट्रेट श्रीमाधोपुर विकास अधिकारी सुनील ढाका के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्रवाई पूरी की गई।

ग्राम पंचायत बागरियावास की टीम ने अतिक्रमण हटवाने के बाद सड़क मार्ग को निर्माण कार्य के लिए साफ कराया
इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों को भी सड़क निर्माण कार्य में सहयोग करने की अपील की गई ताकि विकास कार्य समय पर पूरे हो सकें।