Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar NewS: लोक अदालत के आदेश पर सीकर में अतिक्रमण हटाया

Sikar municipal team removes encroachment on Palwas Road after court order

सीकर न्यायालय स्थाई लोक अदालत सीकर के आदेश पर सोमवार को नगर परिषद ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पालवास रोड पर स्थित मालियों का मोहल्ला व महन्त्तों की कोठी (वार्ड संख्या 21) में बने अवैध पिल्लरों को हटा दिया।


कैसे हुई कार्रवाई

अतिक्रमण अधिकारी नरेंद्र कुमार नट, मुख्य सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह लद्धड़, अग्निशमन अधिकारी लोकेश गोठवाल, सहायक अभियंता प्रवीण कुमार, कनिष्ठ अभियंता नीतू, जोन इंस्पेक्टर संजिव कुमार, प्रवर्तन दस्ते व सफाई कर्मियों की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया।


आमजन की प्रतिक्रिया

अतिक्रमण हटने के बाद स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली।
लोगों ने कहा कि अब रास्ता सुगम व सुरक्षित हो गया है।
स्थानीय नागरिकों ने न्यायालय और प्रशासन का आभार जताते हुए इस कदम को अनुकरणीय निर्णय बताया।