अजीतगढ़/विमल इंदौरिया। श्रीमाधोपुर तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में बुधवार को सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई।
सरकारी कुएं की भूमि खाली करवाई गई
ग्राम पंचायत जोरावर नगर में स्थित सरकारी कुएं की भूमि (खसरा नंबर 117) पर अवैध रूप से दीवार और गेट लगाकर कब्जा किया गया था। तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाकर भूमि को खाली कराया।
न्यायालय आदेश पर हुई कार्रवाई
तहसीलदार ने बताया कि परिवादी बनवारीलाल यादव और ग्रामीणों की शिकायत पर यह मामला सामने आया था। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पटवारी द्वारा पाबंदी के बावजूद अतिक्रमण किया गया। इस पर न्यायालय तहसीलदार श्रीमाधोपुर ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बेदखली आदेश पारित किए थे।
पुलिस जाप्ते की मौजूदगी
न्यायालय के आदेशों की पालना करते हुए तहसील प्रशासन ने पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में कार्रवाई को शांतिपूर्वक अंजाम दिया।
ग्रामीणों ने जताया आभार
अतिक्रमण हटने के बाद ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे आमजन को राहत मिलेगी।