सीकर,ऊर्जा विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 को धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी का दौरा करेंगे। उनका यह दौरा पूजा-अर्चना और दर्शन के उद्देश्य से तय किया गया है।
प्रशासनिक जानकारी
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि राज्यमंत्री नागर सालासर से प्रातः 11 बजे प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12:45 बजे खाटूश्यामजी मंदिर पहुंचेंगे। वे मंदिर में पूजा-अर्चना कर श्याम बाबा के दर्शन करेंगे।
जयपुर के लिए प्रस्थान
दर्शन के बाद मंत्री नागर दोपहर 2 बजे खाटूश्यामजी से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं।