सीकर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल विजेन्द्र सिंह महला ने बताया कि महानिदेशक अग्निशमन सेवा नागरिक रक्षा और गृह रक्षक, नई दिल्ली के ऑनलाइन पोर्टल www.civildefencewarriors.gov.in और मोबाइल एप CD Warriors पर भूतपूर्व सैनिक स्वयं सेवक के रूप में पंजीकरण कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण की हार्ड कॉपी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सीकर में जमा करवाई जा सकती है। पंजीकरण के बाद संबंधित विभाग की आवश्यकतानुसार भूतपूर्व सैनिकों को स्वयं सेवक के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
कर्नल महला ने बताया कि यह पहल न सिर्फ भूतपूर्व सैनिकों को समाज सेवा का अवसर प्रदान करती है, बल्कि आपदा प्रबंधन और आपातकालीन सेवाओं में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का माध्यम बनेगी।