सीकर में 31 अक्टूबर को होगा विशेष समाधान शिविर
सीकर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल बिजेंद्र सिंह महला ने बताया कि 31 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे अटल सेवा केंद्र, मोटलावास (सीकर) में पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं की समस्याओं के समाधान हेतु विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा।
मौके पर ही होगा समस्याओं का निवारण
शिविर का उद्देश्य पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं की लंबित समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना है।
जिला प्रशासन की देखरेख में अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे और सभी शिकायतों व सुझावों को दर्ज कर तत्परता से निस्तारित करेंगे।
साथ लाएं आवश्यक दस्तावेज
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि शिविर में पहुंचने वाले सभी पूर्व सैनिकों को अपने साथ निम्न दस्तावेज लाने होंगे —
- पीपीओ (Pension Payment Order)
- डिस्चार्ज बुक
- बैंक पास बुक
अधिकारी की अपील
कर्नल बिजेंद्र सिंह महला ने सभी पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान कराने की अपील की।
शेखावटी लाइव संवाददाता, सीकर