सीकर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल बिजेंद्र सिंह महला ने बताया कि 7 नवम्बर 2025 को ग्राम पंचायत खींवासर में आयोजित होने वाला पूर्व सैनिक व वीरांगना समस्या समाधान शिविर अब निरस्त कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि उसी दिन राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाने के कारण यह निर्णय लिया गया है।
कर्नल महला ने कहा कि नई तिथि की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी, ताकि जिले के सभी पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं की समस्याओं का समाधान किया जा सके।
उन्होंने अपील की कि सभी संबंधित लोग जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, सीकर से आगामी अपडेट प्राप्त करते रहें।