Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं के लिए शिविर 7 नवंबर को

Urban problem solution camp at Danta municipality Sikar

सीकर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल बिजेंद्र सिंह महला ने बताया कि 7 नवंबर को प्रातः 11:30 बजे ग्राम खींवासर स्थित शहीद स्मारक जयपाल सिंह पर पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा।


मौके पर होगा निवारण

कर्नल महला ने बताया कि इस शिविर में सभी पूर्व सैनिक और वीरांगनाएं अपनी व्यक्तिगत समस्याएं लेकर उपस्थित हो सकती हैं। अधिकारियों की टीम मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण करेगी।

उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य सेवानिवृत्त सैनिकों और शहीद वीरांगनाओं की सुविधाओं से जुड़ी दिक्कतों का तुरंत समाधान करना है।


ये दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य

शिविर में आने वाले सभी पूर्व सैनिकों को अपने साथ निम्नलिखित दस्तावेज अवश्य लाने होंगे:

  • पीपीओ (PPO)
  • डिस्चार्ज बुक
  • बैंक पासबुक

इन दस्तावेजों की मदद से अधिकारियों को समस्याओं की पुष्टि और समाधान में आसानी होगी।