सीकर, दीपावली पर्व से पहले आमजन को शुद्ध व ताजा खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए चिकित्सा विभाग की टीमों ने सीकर शहर में बड़ी कार्रवाई की है।
839 किलो एक्सपायरी खाद्य सामग्री नष्ट
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक महरिया ने बताया कि राज्य स्तर पर चल रहे विशेष शुद्धता अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह बाजिया के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को शहर के विभिन्न इलाकों में निरीक्षण कर कुल 839 किलोग्राम एक्सपायरी फूड आइटम्स नष्ट करवाए।
नष्ट की गई सामग्री में ये आइटम शामिल
- 372 किलो टॉफी, लोलीपॉप व आइसपोप
- 276 लीटर मैंगो ड्रिंक
- 191 किलो बिस्किट
गोदाम से मिला एक्सपायरी स्टॉक
टीम ने प्रगति स्कूल के पास, धोद रोड स्थित संजीवनी ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम का निरीक्षण किया। वहां अवधिपार टॉफी, ड्रिंक व बिस्किट पाई गई, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
खाद्य कारोबारी को पाबंद किया गया कि भविष्य में एक्सपायरी माल न बेचें और न ही उसका भंडारण करें।
12 सैंपल भेजे गए जांच को
टीम ने शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों से रसगुल्ला, मावा, बेसन लड्डू, नारियल तेल, लाल मिर्च पाउडर, सरसों तेल सहित 12 सैंपल लिए, जिन्हें जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला, जयपुर भेजा गया है।
रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारी बोले: दीपावली तक चलेगा विशेष अभियान
एफएसओ फूल सिंह बाजिया ने कहा,
“हमारा उद्देश्य है कि दीपावली जैसे त्योहार पर लोग मिलावट और एक्सपायरी खाद्य सामग्री से सुरक्षित रहें। यह अभियान जिलेभर में आगे भी जारी रहेगा।”