सीकर, लोसल,ओम प्रकाश सैनी। जनकल्याण सेवा समिति एवं शंकरा आई हॉस्पिटल, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को निशुल्क नेत्र जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर गुलाबचंद सैनी की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र नेमीचंद सैनी परिवार, खानडी द्वारा आयोजित किया गया।
350 लोगों की जांच, 68 का ऑपरेशन के लिए चयन
शिविर में कुल 350 मरीजों की नेत्र जांच की गई। इनमें से 68 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। चयनित मरीजों को जयपुर स्थित शंकरा आई हॉस्पिटल में भेजा गया, जहां उनका नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
हर माह होता है नेत्र शिविर
समिति के दीपक पंसारी ने जानकारी दी कि यह समिति द्वारा आयोजित 65वां नेत्र शिविर था। उन्होंने बताया कि हर महीने के अंतिम रविवार को यह शिविर आयोजित किया जाता है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों को समय पर नेत्र उपचार मिल सके।