फतेहपुर (सीकर), फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले से भी पांच मामले दर्ज हैं।
60-60 हजार रुपये और पासपोर्ट लिए, नहीं भेजा विदेश
थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा ने बताया कि 17 जून को सूरजगढ़ (झुंझुनूं) निवासी ईश्वर सिंह पुत्र बीरबल सिंह मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि वह और उसके चार अन्य साथी सिंगापुर व रूस जाने की तैयारी कर रहे थे।
इस दौरान फतेहपुर निवासी वसीम पुत्र अब्दुल समी ने सभी से 60-60 हजार रुपये और पासपोर्ट ले लिए। आरोप है कि आरोपी ने स्टांप पर इकरारनामा भी करवाया था, लेकिन बाद में विदेश नहीं भेजा और पैसे भी नहीं लौटाए।
पुलिस टीम ने दबिश देकर किया गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने विशेष टीम गठित की।
टीम ने कई ठिकानों पर दबिश देकर फरार चल रहे वसीम को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी वसीम के खिलाफ पहले से पांच प्रकरण दर्ज हैं, जो उसकी आपराधिक प्रवृत्ति को दर्शाते हैं।