Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: 11 केवी लाइन के खंभे से टकराई कार, रातभर गुल रही बिजली

Car crashes into 11KV electric pole in Fatehpur locality

स्विफ्ट कार खंभे से टकराई, तार टूटे और चालक फरार

फतेहपुर कस्बे के वार्ड नंबर 3 में बीती रात एक बड़ा हादसा सामने आया, जब एक कार 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभा क्षतिग्रस्त हो गया और बिजली के तार टूट गए


पूरी रात अंधेरे में रहे मोहल्ले वासी

मोहल्ले के निवासी राजेंद्र महिचा ने बताया कि
रात करीब 11 बजे अचानक पूरे मोहल्ले की बिजली गुल हो गई, जो सुबह तक बहाल नहीं हो सकी।

सुबह जब लोग बाहर निकले तो देखा कि:

  • 11 केवी लाइन का खंभा टूटा हुआ था
  • पास ही एक स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हालत में खड़ी थी
  • कार के दरवाजे खुले थे और तार जमीन पर गिरे हुए थे

तभी लोगों को हादसे की जानकारी हुई।


चालक मौके से फरार

हैरानी की बात यह रही कि:
कार के आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था
चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया

इससे इलाके में चर्चा का माहौल बन गया।


पुलिस और बिजली विभाग को दी सूचना

घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले वालों ने:

  • कोतवाली पुलिस
  • विद्युत विभाग
    को सूचना दी।

विद्युत विभाग ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया, जबकि पुलिस के पहुंचने का मोहल्ले वासी इंतजार करते रहे।