विदेशी नंबर से आई धमकी भरी कॉल
फतेहपुर। कस्बे के बाबूलाल जाट ने पुलिस को शिकायत दी है कि उन्हें और उनके बेटे को अज्ञात बदमाशों द्वारा विदेशी नंबर से फोन कॉल और व्हाट्सएप संदेश भेजकर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है।
रोहित गोदारा के नाम से धमकी
बदमाशों ने खुद को कुख्यात अपराधी रोहित गोदारा का आदमी बताते हुए कहा कि अगर रकम नहीं दी गई तो पिता-पुत्र को गोली मार दी जाएगी। व्हाट्सएप पर आए ऑडियो मैसेज में भी यही धमकी दोहराई गई।
पुलिस में दर्ज हुआ मामला
पीड़ित की शिकायत पर फतेहपुर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी और साइबर जांच शुरू कर दी गई है।