सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में हुई जानलेवा हमला कर लूट की घटना का फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने त्वरित खुलासा किया है। पुलिस ने महज दो दिनों में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक सीकर प्रवीण नायक नुनावत, आईपीएस के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और वृताधिकारी फतेहपुर के पर्यवेक्षण में की गई।
तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर सूचना से सफलता
घटना की रिपोर्ट मिलते ही पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिर सूचना और सतत प्रयासों के आधार पर आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की। विशेष टीम के समन्वित प्रयासों से मामला जल्द सुलझाया गया।
एक आरोपी गिरफ्तार, किशोर निरुद्ध
पुलिस ने साजिद पुत्र असगर (उम्र 20 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 27, फतेहपुर, को मारपीट व जानलेवा हमला कर मोबाइल व मोटरसाइकिल लूट के आरोप में गिरफ्तार किया। घटना में शामिल एक विधि से संघर्षरत किशोर को भी निरुद्ध किया गया है।
लूटा गया सामान बरामद
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लूटा गया मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद कर ली है, जिससे पीड़ित को राहत मिली।
क्षेत्र में सुरक्षा की भावना मजबूत
फतेहपुर कोतवाली पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई से अपराधियों में भय और आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।