फतेहपुर (सीकर), फतेहपुर–सीकर हाईवे पर गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे हुए सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसी समय वहां से गुजर रहे फतेहपुर विधायक हाकम अली खान हादसे का दृश्य देखकर तुरंत रुके और स्थिति संभाली।
108 एंबुलेंस ने कहा— “डेढ़ घंटा लगेगा”
विधायक ने जैसे ही 108 एंबुलेंस पर फोन किया, टीम ने बताया कि एंबुलेंस किसी दूसरी साइट पर है और वहां पहुंचने में करीब डेढ़ घंटा लग जाएगा।
इस बीच घायल की हालत गंभीर होने पर विधायक ने समय गंवाए बिना उसे राजकीय धानुका उप जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।
ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सीकर जिला अस्पताल रैफर किया गया।
सीएमएचओ से की शिकायत— 10 मिनट बाद रास्ते में मिली एंबुलेंस
विधायक हाकम अली खान ने बताया कि 108 से मिली देर की सूचना के बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत सीएमएचओ से की।
विधायक के अनुसार,
“जब मैं मरीज को छोड़कर वापस आ रहा था, तो महज 10 मिनट बाद ही हाईवे पर 108 एंबुलेंस सामने से आती मिली।”
इससे उन्होंने 108 सेवा की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा किया।
“प्राइवेट एंबुलेंस वालों से सांठगांठ” — विधायक का आरोप
विधायक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार सरकारी एंबुलेंस जानबूझकर देरी बताती है ताकि अस्पतालों के बाहर खड़ी प्राइवेट एंबुलेंस को मरीज मिल सके।
उन्होंने कहा—
“सरकारी एंबुलेंस वाले प्राइवेट एंबुलेंस वालों को फायदा पहुंचाने के लिए देरी का बहाना बनाते हैं और आम जनता को लूटने दिया जाता है।”
“विधानसभा में उठाऊंगा मुद्दा”
विधायक हाकम खान ने कहा कि यह अत्यंत संवेदनशील मामला है और आमजन से सीधे जुड़ा है।
उन्होंने स्पष्ट कहा—
“मैं इस मुद्दे को जयपुर विधानसभा में उठाऊंगा ताकि व्यवस्था में सुधार हो सके और आमजन को वास्तविक राहत मिले।”