Posted inSikar News (सीकर समाचार)

फतेहपुर पंचायत उपचुनाव 21 अगस्त को, मतगणना 22 को

Polling scheduled for Fatehpur Panchayat by-election on August 21

सीकर, पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि फतेहपुर पंचायत समिति के वार्ड संख्या 6 में 21 अगस्त 2025 को उपचुनाव करवाया जाएगा।

चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है:

  • अधिसूचना जारी होने की तिथि: 5 अगस्त 2025
  • नामांकन की अंतिम तिथि: 11 अगस्त 2025 (प्रातः 11 से अपराह्न 3 बजे तक, राजपत्रित अवकाश को छोड़कर)
  • नामांकन पत्रों की जांच: 12 अगस्त 2025
  • नाम वापसी की अंतिम तिथि: 13 अगस्त 2025, अपराह्न 3 बजे तक
  • मतदान की तिथि: 21 अगस्त 2025, गुरुवार (प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक)
  • मतगणना की तिथि: 22 अगस्त 2025, शुक्रवार (प्रातः 9 बजे से)

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी पात्र नागरिकों से लोकतांत्रिक भागीदारी निभाने और मतदान में हिस्सा लेने की अपील की है।

पात्रता और दिशा-निर्देश

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। नामांकन से लेकर मतगणना तक सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न होंगी।