सीकर, पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि फतेहपुर पंचायत समिति के वार्ड संख्या 6 में 21 अगस्त 2025 को उपचुनाव करवाया जाएगा।
चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है:
- अधिसूचना जारी होने की तिथि: 5 अगस्त 2025
- नामांकन की अंतिम तिथि: 11 अगस्त 2025 (प्रातः 11 से अपराह्न 3 बजे तक, राजपत्रित अवकाश को छोड़कर)
- नामांकन पत्रों की जांच: 12 अगस्त 2025
- नाम वापसी की अंतिम तिथि: 13 अगस्त 2025, अपराह्न 3 बजे तक
- मतदान की तिथि: 21 अगस्त 2025, गुरुवार (प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक)
- मतगणना की तिथि: 22 अगस्त 2025, शुक्रवार (प्रातः 9 बजे से)
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी पात्र नागरिकों से लोकतांत्रिक भागीदारी निभाने और मतदान में हिस्सा लेने की अपील की है।
पात्रता और दिशा-निर्देश
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। नामांकन से लेकर मतगणना तक सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न होंगी।