Posted inSikar News (सीकर समाचार)

परिसीमन से नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Villagers submit memorandum to SDM over panchayat delimitation

फतेहपुर | सीकर राज्य सरकार द्वारा प्रदेशभर में किए गए पंचायत परिसीमन और पुनर्गठन के बाद फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में असंतोष देखने को मिल रहा है।

रोसावा ग्राम पंचायत का मामला

फतेहपुर क्षेत्र की रोसावा ग्राम पंचायत के पुनर्गठन के बाद
दीनारपुरा गांव के ग्रामीणों ने निर्णय पर नाराजगी जताई है।

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में परिसीमन के दौरान दीनारपुरा को पंचायत मुख्यालय (हेडक्वार्टर) बनाया गया था।

अब बदला गया पंचायत से जुड़ाव

नए परिसीमन में दीनारपुरा गांव को रोसावा ग्राम पंचायत से अलग कर
ठीठावता पीरान पंचायत में शामिल कर दिया गया है।

इस निर्णय से ग्रामीणों में भारी रोष है।

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

गुरुवार को असंतुष्ट ग्रामीणों ने
उपखंड कार्यालय फतेहपुर पहुंचकर
एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने मांग की कि

  • दीनारपुरा गांव को पुनः रोसावा ग्राम पंचायत में शामिल किया जाए
  • पूर्व व्यवस्था को बहाल किया जाए

बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद

ज्ञापन सौंपने के दौरान काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की है।