मौके पर मौत, दो घायल – खेत की जुताई के लिए निकला था चालक
फतेहपुर। गुरुवार दोपहर फतेहपुर सालासर हाईवे पर मरडाटू स्टैंड के पास एक ट्रैक्टर और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक समंदर सिंह (उम्र 40 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजे ट्रैक्टर हाईवे पर चढ़ रहा था, तभी सालासर की ओर जा रहे ट्रेलर ने तेज रफ्तार में उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना पाकर मौके पर सदर थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस पहुंची। घायलों में सुल्तान सिंह (54 वर्ष) और जितेंद्र सिंह (30 वर्ष) को राजकीय धानुका उप जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। डॉक्टरों ने समंदर सिंह को मृत घोषित कर दिया।
सुल्तान सिंह को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सीकर रैफर किया गया, जबकि जितेंद्र सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। तीनों ही लक्ष्मणगढ़ तहसील के रोरू गांव के निवासी बताए गए हैं।
मृतक समंदर सिंह खेतों में जुताई का कार्य करता था। हादसे के वक्त वह ट्रैक्टर में डीजल भरवाने हाईवे पर पेट्रोल पंप आया था।
मृतक के परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़े बेटे की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटा और दोनों बेटियां अभी कुंवारे हैं।