दीनारपुरा को रोसावा पंचायत में वापस शामिल करने की मांग
सीकर, राज्य सरकार द्वारा प्रदेशभर में किए गए पंचायत परिसीमन एवं पुनर्गठन के बाद फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में विरोध के स्वर उठने लगे हैं।
रोसावा ग्राम पंचायत के पुनर्गठन से असंतुष्ट दीनारपुरा गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
परिसीमन से ग्रामीण नाराज
ग्रामीणों ने बताया कि पहले परिसीमन के दौरान दीनारपुरा को रोसावा पंचायत का मुख्यालय (हेडक्वार्टर) बनाया गया था।
लेकिन नए पुनर्गठन में दीनारपुरा गांव को रोसावा पंचायत से अलग कर ठीठावता पिरान पंचायत में शामिल कर दिया गया, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
रोसावा पंचायत में पुनः शामिल करने की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि
प्रशासनिक सुविधाएं
दूरी की समस्या
सामाजिक और भौगोलिक जुड़ाव
को देखते हुए दीनारपुरा का रोसावा पंचायत में रहना अधिक उपयुक्त है। इसी मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
जनप्रतिनिधि और ग्रामीण रहे मौजूद
ज्ञापन सौंपने के दौरान
अमराराम (सांसद, सीकर),
हरिराम गोदारा, भवानी सिंह, अशोक, महेश, विजयपाल, भंवरलाल, दलीप, संदीप, मनोज, अर्जुन सहित
बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
प्रशासन से पुनर्विचार की मांग
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से परिसीमन के निर्णय पर पुनर्विचार कर
दीनारपुरा गांव को पुनः ग्राम पंचायत रोसावा में शामिल करने की मांग की है।