सीकर।रबी सीजन के दौरान किसानों को उर्वरकों की किसी भी तरह की कमी का सामना न करना पड़े, इसके लिए कृषि विभाग सीकर ने लगातार आपूर्ति बनाए रखी है। संयुक्त निदेशक कृषि प्रिया झाझड़िया ने बताया कि जिले को आवंटित उर्वरकों की माहवार लक्ष्यों के अनुसार नियमित सप्लाई की जा रही है।
जिले में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध
अधिकारियों के अनुसार, सहकारी समितियों और निजी खुदरा उर्वरक विक्रेताओं तक लगातार स्टॉक पहुँच रहा है।
विभाग का दावा है कि जिले में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है और किसानों को जरूरत के अनुसार सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
शिकायतों के समाधान के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
किसानों द्वारा अधिक कीमत वसूले जाने, कालाबाजारी, टेगिंग या वितरण में अनियमितता की शिकायतें मिलती रहती हैं।
इन्हीं शिकायतों को सुनने और तत्काल समाधान के लिए जिला प्रशासन ने एक नियंत्रण कक्ष बनाया है।
नियंत्रण कक्ष संपर्क
- मधुवाला मीणा, कृषि अधिकारी (मिशन) – प्रभारी
संपर्क: 8890950510 - दिनेश कुमार डूडी, कृषि पर्यवेक्षक – सह प्रभारी
संपर्क: 9667446175
किसान सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। विभाग इन शिकायतों का त्वरित निस्तारण करेगा।
किसानों से अपील
कृषि विभाग ने किसानों से कहा है कि यदि कोई विक्रेता उर्वरक की अधिक कीमत वसूलता है या स्टॉक छिपाकर बेचता है, तो इसकी जानकारी तुरंत नियंत्रण कक्ष को दें।
विभाग का उद्देश्य है कि रबी सीजन में किसानों के लिए उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित और सुगम बनी रहे।