फतेहपुर (सीकर)। आज दोपहर करीब 12:42 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि फतेहपुर कृषि कॉलेज में आग लग गई है। सूचना मिलते ही नगर परिषद का अग्निशमन वाहन तुरंत मौके के लिए रवाना किया गया।
ट्रांसफार्मर के पास शॉर्ट सर्किट से फैली आग
कृषि कॉलेज परिसर में स्थित ट्रांसफार्मर के पास शॉर्ट सर्किट होने से झाड़ियों और घास-फूस ने आग पकड़ ली।
तेज हवा के चलते आग लंबी दूरी तक तेजी से फैलती चली गई।
दमकल कर्मचारियों ने पानी डालकर और झाड़ियों को पीट-पीटकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
एक घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रण में
करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझा लिया गया।
दमकल कर्मचारियों की सतर्कता से आग कॉलेज परिसर के अन्य हिस्सों तक नहीं फैल पाई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
दमकल टीम रही मौके पर
आग बुझाने के इस अभियान में—
- सहायक अग्निशमन अधिकारी: दिनेश सैनी
- फायरमैन: हनुमान सिंह
- वाहन चालक: राजेश कुमार
ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बड़ा नुकसान होने से बचा
समय पर पहुंची दमकल टीम और तेज प्रतिक्रिया के चलते कृषि कॉलेज को बड़े नुकसान से बचा लिया गया।