Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: पटाखे की चिंगारी से ट्रक में आग, बड़ा हादसा टला

Firefighters control blaze in coconut truck near Fatehpur petrol pump

फतेहपुर (सीकर)। रात शनिवार को करीब 11 बजे फतेहपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा टल गया जब पेट्रोल पंप के पास खड़े नारियल से भरे ट्रक में आग लग गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे पर पेट्रोल पंप के ऊपर खड़ा यह ट्रक पूरी तरह नारियल से लदा हुआ था। उसी दौरान आसमान में जलाया गया एक आकाश तारा पटाखा जलता हुआ ट्रक के ऊपर आ गिरा। कुछ ही मिनटों में ट्रक के ऊपर रखा सामान धधकने लगा और आग ने विकराल रूप ले लिया।


दमकल कर्मियों ने दिखाई तत्परता

आग लगते ही आसपास के लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी।
दमकल की टीम मौके पर पहुंची और लगभग 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

सौभाग्य से ट्रक चालक समय रहते नीचे उतर गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
हालांकि, आग लगने के दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे बाद में पुलिसकर्मियों ने खुलवाया।


स्थानीय लोगों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक पेट्रोल पंप के बिल्कुल करीब खड़ा था,
यदि आग तेजी से फैलती तो पेट्रोल पंप भी इसकी चपेट में आ सकता था।
उनकी तत्परता और दमकल की तेज कार्रवाई से एक संभावित बड़ा हादसा टल गया।


पुलिस जांच जारी

सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि आग पटाखे की चिंगारी से लगी, और घटना की पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।


मुख्य बिंदु

  • फतेहपुर में नारियल से भरे ट्रक में लगी आग
  • पटाखे की चिंगारी से हुई घटना
  • दमकल ने 20 मिनट में पाया काबू
  • कोई जनहानि नहीं हुई, बड़ा हादसा टला