दीपावली पर सीकर के जगमालपुरा गांव में आगजनी, 7 झोपड़ियां जलकर राख
सीकर, दीपावली की खुशियों के बीच सुबह सीकर जिले के सदर थाना क्षेत्र के जगमालपुरा गांव में आगजनी की बड़ी घटना सामने आई। बताया गया है कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते 7 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह करीब 6 बजे एक झोपड़ी में अचानक वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हुआ। कुछ ही मिनटों में आग तेज़ी से फैलकर आस-पास की झोपड़ियों तक पहुंच गई। झोपड़ियों में रखे गैस सिलेंडर भी फटने लगे, जिससे आग और भड़क उठी।
फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की तत्परता
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस, सिविल डिफेंस टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अधिकारियों ने बताया कि समय पर कार्रवाई नहीं होती तो नुकसान और भी बढ़ सकता था।
कोई जनहानि नहीं, लेकिन सबकुछ राख
हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों का सारा सामान, कपड़े और जरूरी चीजें जलकर राख हो गईं। ये परिवार नगर परिषद में टेंडर बेस पर कचरा संग्रहण का कार्य करते हैं।
स्थानीय लोगों ने की मदद
स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में सहयोग दिया। आग पर काबू पाने के बाद सभी प्रभावित परिवारों को अस्थायी रूप से पास के सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।
मुख्य बिंदु
- शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 7 झोपड़ियां जलीं
- 4 गैस सिलेंडर फटने से बढ़ी आग की तीव्रता
- लाखों रुपये का सामान जलकर राख
- कोई जनहानि नहीं, फायर टीम ने तुरंत काबू पाया