सीकर, दीपावली से पहले अग्नि सुरक्षा तैयारियों का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से सीकर में अग्निशमन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह अभ्यास जिला प्रशासन और नगर परिषद सीकर की ओर से आयुक्त शशिकांत शर्मा के निर्देशन में शर्मा ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल में किया गया।
आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई का अभ्यास
ड्रिल का नेतृत्व अग्निशमन अधिकारी लोकेश गोठवाल ने किया। टीम में फायरमैन कमलेश कंवर, शुभम बेनीवाल, रणवीर सिंह, मुकुल खीचड़, और वाहन चालक हंसराज गुर्जर व राकेश महला शामिल रहे।
अभ्यास के दौरान अस्पताल के जनरल वार्ड और जॉन-3 (फर्स्ट फ्लोर) से दो मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से दूसरे अस्पताल में भेजा गया।
दमकल दल की तत्परता की सराहना
अभ्यास के दौरान दमकल दल की फुर्तीली कार्रवाई ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
मौके पर अस्पताल स्टाफ और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिन्होंने टीमवर्क और त्वरित निर्णय क्षमता की प्रशंसा की।
सुरक्षा के प्रति सजगता
अधिकारियों ने कहा कि ऐसे मॉक ड्रिल अभ्यास अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हैं और आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाते हैं।
दीपावली जैसे त्योहारों के दौरान बढ़ते जोखिम को देखते हुए सुरक्षा जागरूकता जरूरी है।