सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की गहन समीक्षा की गई और अधिकारियों को मिशन मोड पर कार्य करने के निर्देश दिए गए।
फ्लैगशिप योजनाओं पर दिया गया जोर
बैठक में कुसुम योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, मां योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, अटल ज्ञान केंद्र, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, अटल प्रगति पथ आदि प्रमुख योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली गई।
जिला कलेक्टर ने बैंकों को मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना में अधिक ऋण स्वीकृति के निर्देश भी दिए।
सम्पर्क पोर्टल और जनशिकायतें: मिशन मोड पर निस्तारण
कलेक्टर ने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को गंभीरता से मिशन मोड पर निपटाया जाए, ताकि परिवादी संतुष्ट हो सके।
“पिंक लेटर, मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त और मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रकरण 7 दिन में निपटाएं,”
– मुकुल शर्मा, जिला कलेक्टर
मानसून से पहले की तैयारी
कलेक्टर ने नगर परिषद और PWD अधिकारियों को जलभराव वाले क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। रेलवे अंडरब्रिज में जल निकासी व्यवस्था, संकेतक बोर्ड, और ट्रांसफार्मर सुरक्षा जैसे मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की बात कही।
“कोई भी गड्ढा खुला नहीं रहना चाहिए, फेरो कवर अनिवार्य हो,”
– मुकुल शर्मा, जिला कलेक्टर
पौधारोपण और नामांकन को गति
वन विभाग को हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण तेज करने और शिक्षा विभाग को नए शैक्षणिक सत्र में अधिकतम नामांकन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
विभागवार निर्देश और जिम्मेदारियां
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार और भावना शर्मा ने संबंधित विभागों को विद्युत, पानी, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, टीकाकरण, सफाई आदि कार्यों के लिए विशेष निर्देश दिए।
उपस्थित रहे वरिष्ठ अधिकारी
बैठक में राजपाल यादव (CEO, ZP), JP गौड़ (UIT), नीरज मीणा (DIG, स्टाम्प), डॉ. अशोक महरिया (CMHO), इंदिरा शर्मा, शशिकांत शर्मा (नगर परिषद आयुक्त), अरुण जोशी (विद्युत), JP यादव (PWD) और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।