सीकर, जिले में हो रही अतिवृष्टि और बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने रविवार को प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने सीकर का दौरा किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसानों को नुकसान का सही आकलन कर उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।
अधिकारियों को निर्देश
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिए कि –
- गिरदावरी का कार्य बरसात समाप्त होने के बाद किया जाए।
- फसलों के साथ-साथ सड़क, पशुधन और भवनों के नुकसान का सटीक आकलन हो।
- पीडब्ल्यूडी को सड़कों की मरम्मत और बिट्यूमिनाइजेशन शीघ्र करना होगा।
- नानी बीड़, नेछवा और रिंगस क्षेत्र में जल निकासी की डीपीआर बनाकर काम किया जाए।
- जर्जर विद्यालय भवनों के लिए नए भवनों का प्रस्ताव तैयार किया जाए।
राहत कार्यों पर जोर
मंत्री शर्मा ने कहा कि पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी फील्ड में जाकर मॉनिटरिंग करें ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि को रोका जा सके।
उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि आमजन को जल्द से जल्द राहत और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
किसानों की उम्मीद
समीक्षा बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों और किसानों ने अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी दी। किसानों ने कहा कि सरकार की ओर से त्वरित मुआवजा मिलने से वे फिर से खेतीबाड़ी संभाल सकेंगे।
बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि
बैठक में धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, खंडेला विधायक सुभाष मील, सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, फतेहपुर विधायक हाकम अली खान सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।