Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar : 7 जून को खाद्य लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन शिविर

Food license and registration camp in Sikar on June 7

सीकर, राज्य सरकार के विशेष अभियान के तहत 7 जून को सीकर शहर में खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर का आयोजन दीवानजी की धर्मशाला, जाट बाजार, सीकर में होगा।

सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया ने बताया कि शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूलसिंह बाजिया और विभाग की टीम द्वारा खाद्य कारोबारियों को लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन मौके पर ही जारी किए जाएंगे।

शिविर में ये सेवाएं उपलब्ध होंगी:

  • 12 लाख रुपये से कम टर्नओवर वालों को रजिस्ट्रेशन
  • 12 लाख रुपये से ज्यादा टर्नओवर वालों को लाइसेंस
  • लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन का रिन्यूवल
  • मानक अधिनियम 2006 और विनियम 2011 की जानकारी
  • एमएफटीएल वाहन से खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच

आवश्यक दस्तावेज़:

  • कारोबार का प्रमाण
  • टर्नओवर का विवरण
  • आवश्यक आईडी प्रूफ

संपर्क जानकारी:

  • सीएमएचओ कार्यालय, सीकर
  • खाद्य सुरक्षा अधिकारी: फूलसिंह बाजिया