सीकर, त्योहारी सीजन के मद्देनज़र शुद्ध आहार – मिलावट पर वार अभियान के तहत सीकर शहर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोवर्धन ख्यालिया के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है।
नवलगढ़ रोड और पिपराली रोड पर छापेमारी
टीम ने शहर के नवलगढ़ रोड, पिपराली रोड और जाट बाजार सहित कई मिठाई की दुकानों पर छापे मारे। इस दौरान मावा से बनी मिठाइयों सहित अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए।
5 दिन तक चलेगा अभियान
ख्यालिया ने बताया कि यह अभियान अगले 5 दिनों तक चलेगा। इसका उद्देश्य त्योहारों के दौरान शुद्ध खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। आमजन को मिलावटी मिठाइयों और खाद्यान्नों से राहत दिलाना ही मुख्य लक्ष्य है।
टीम में शामिल अधिकारी
इस दौरान टीम में सहायक कर्मचारी दिनेश कुमार सैन, अरविंद सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी सैंपल को विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।