खाटूश्यामजी में मिलावट पर वार अभियान की बड़ी कार्रवाई
सीकर, राज्य सरकार के “शुद्ध आहार, मिलावट पर वार” अभियान के तहत खाटूश्यामजी कस्बे में खाद्य सुरक्षा विभाग ने वैवाहिक सीजन को देखते हुए विशेष कार्रवाई की।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण डॉ. टी. शुभ मंगला और सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया के निर्देशानुसार टीम ने कुल 1096 किलोग्राम बुरा, मिश्री और मखाना सीज किए, जबकि 585 किलोग्राम चीनी नष्ट की गई।
खाद्य सुरक्षा टीम की कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह बाजिया, महमूद अली, नंदराम मीणा और सुरेश कुमार शर्मा की टीम ने कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की।
- श्रीराम ट्रेडिंग कंपनी से 499 किलो बुरा चीनी का नमूना लेकर सीज किया गया और 440 किलो रिफाइंड चीनी नष्ट की गई।
- आराध्या ट्रेडिंग कंपनी से 374 किलो मिश्री और 223 किलो मखाना सीज किए गए।
- अंतिमा स्वीट्स से 145 किलो चीनी नष्ट करवाई गई और तेल व चूरमा मिठाई के नमूने लिए गए।
विभाग ने मिलावटी उत्पाद नष्ट करवाए
टीम ने अशुद्ध चीनी, मिश्री और मखाने को जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर नष्ट किया। सभी खाद्य कारोबारियों को स्वच्छ और शुद्ध उत्पाद निर्माण के लिए पाबंद किया गया।
अभियान रहेगा जारी
खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्पष्ट किया कि “शुद्ध आहार, मिलावट पर वार अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।”
वैवाहिक सीजन में मिलावटखोरों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी ताकि शुद्ध खाद्य सामग्री ही उपभोक्ताओं तक पहुंचे।