सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत मंगलवार को सीकर शहर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की कैंटीन से खाद्य सैम्पल लिए गए।
अभियान की जानकारी
सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी (एफएसओ) फूल सिंह बाजिया ने अस्पतालों की कैंटीनों से विभिन्न खाद्य वस्तुओं के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे।
किन-किन वस्तुओं के सैम्पल लिए गए?
- श्री कल्याण चिकित्सालय की सांझी रसोई से रिफाइंड सोयाबीन तेल, पोहा, मिर्च और धनिया पाउडर का सैम्पल लिया गया।
- मितल हॉस्पिटल की कैंटीन से चावल, दलिया, गेहूं का दलिया और तेल के नमूने लिए गए।
- रूचिका नर्सिंग होम फर्टीलिटी सेंटर की कैंटीन से गाय का दूध और बिस्कुट का सैम्पल लिया गया।
लक्ष्य और उम्मीद
अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अस्पतालों में उपलब्ध भोजन की गुणवत्ता की जांच कर मरीजों और आगंतुकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करना है।
एफएसओ फूल सिंह बाजिया ने कहा:
“सैम्पल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। मिलावट पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।”