सीकर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में शुरू किए गए गिव अप अभियान का असर जिले में साफ दिख रहा है। सीकर जिले के 1,26,763 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ छोड़ा है।
अपात्र लोगों पर कार्रवाई
जिला रसद अधिकारी विजेंद्र पाल ने बताया कि अभियान के तहत 586 अपात्र व्यक्तियों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनसे वसूली की जाएगी।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि आयकर दाता, सरकारी/अर्द्धसरकारी कर्मचारी, 1 लाख रुपये से अधिक वार्षिक आय वाले परिवार और चारपहिया वाहन स्वामी (ट्रैक्टर जैसे कृषि उपयोग वाहन छोड़कर) खाद्य सुरक्षा योजना से बाहर रहेंगे।
नियमित निरीक्षण और नोटिस
खाद्य विभाग के प्रवर्तन अधिकारी और निरीक्षक अब रोजाना उचित मूल्य दुकानों पर औचक निरीक्षण करेंगे। इसी दौरान अपात्र लोगों की पहचान कर सूची तैयार की जाएगी और नोटिस जारी किए जाएंगे।
वाहन स्वामी पर भी होगी जांच
विभाग शीघ्र ही परिवहन विभाग से चारपहिया वाहन स्वामियों का डाटा मंगवाएगा। इससे खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे अपात्र व्यक्तियों की पहचान होगी और उनके खिलाफ वसूली की कार्रवाई की जाएगी।