सीकर में 360 अपात्र लाभार्थियों को नोटिस, होगी वसूली
सीकर, राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा योजना की पुनर्समीक्षा प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। इसके तहत राज्यभर में 17.63 लाख लोगों ने योजना से स्वेच्छा से नाम हटाया है, जिनमें सीकर जिले के 90696 लाभार्थी शामिल हैं।
अपात्रों को नोटिस, वसूली की प्रक्रिया शुरू
जिला रसद अधिकारी विजेंद्र पाल ने जानकारी दी कि सीकर में 360 अपात्र लाभार्थियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। इनसे सरकारी राशन योजना के तहत वसूली की कार्यवाही की जाएगी।
अपात्रता के मापदंड:
- परिवार में कोई आयकरदाता हो
- कोई सदस्य सरकारी या अर्द्धसरकारी नौकरी में हो
- एक लाख रुपये से अधिक वार्षिक आय
- चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर)
इन सभी को निष्कासन योग्य मानते हुए गिवअप अभियान में चिन्हित किया जा रहा है।
नए पात्रों को जोड़ा भी जा रहा है
1 नवम्बर 2024 से शुरू हुए अभियान के बाद, 26 जनवरी 2025 को पोर्टल खोला गया जिसमें राजस्थान में 20.80 लाख लोगों को योजना से जोड़ा गया।
केवल सीकर जिले में ही 2.36 लाख लोग नए लाभार्थी बने हैं।
उचित मूल्य दुकानों पर निरीक्षण अभियान
अब खाद्य विभाग के प्रवर्तन अधिकारी और निरीक्षक हर दिन उचित मूल्य दुकानों पर औचक निरीक्षण करेंगे। वे अपात्र लोगों की सूची बनाकर:
- नोटिस जारी करेंगे
- वसूली की प्रक्रिया शुरू करेंगे
- परिवहन विभाग से डेटा लेकर वाहन धारकों की जांच भी करेंगे