Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: राज्यभर में 22 लाख से अधिक लोगों ने योजना छोड़ी, सीकर अव्वल

Food security give up campaign inspection at ration shop in Sikar

सीकर में 91 हजार लोगों ने छोड़ा खाद्य सुरक्षा योजना लाभ

सीकर, राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में गिव अप अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा योजना में पारदर्शिता लाने की पहल को जिले में व्यापक समर्थन मिल रहा है। सीकर जिले में अब तक 91031 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से योजना का लाभ छोड़ दिया है।

राजस्थान में 22 लाख से ज्यादा ने छोड़ा लाभ

जिला रसद अधिकारी विजेंद्र पाल ने जानकारी दी कि 1 नवम्बर 2024 से शुरू इस अभियान में राजस्थान भर में 22 लाख 31 हजार 899 लोगों ने योजना छोड़कर जरूरतमंदों के लिए रास्ता खोला है। सीकर इसमें अग्रणी जिलों में से एक बन गया है।

360 अपात्रों को नोटिस, वसूली की तैयारी

जिले में गैर-योग्य लाभार्थियों की पहचान भी तेज की गई है। 360 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनसे सरकारी राशन की वसूली की जाएगी।
खाद्य विभाग के अनुसार:

“जिन परिवारों में आयकरदाता, सरकारी कर्मचारी या 4-पहिया वाहन मालिक हैं, वे अपात्र माने गए हैं। ट्रैक्टर जैसे व्यावसायिक वाहनों को इससे छूट दी गई है।”

प्रवर्तन टीमों की तैनाती और निरीक्षण

अब हर उचित मूल्य दुकान पर प्रवर्तन अधिकारी और निरीक्षक औचक निरीक्षण करेंगे।
वे दुकानदारों के सहयोग से अपात्र लोगों की सूची तैयार कर नोटिस व वसूली कार्यवाही को आगे बढ़ाएंगे।

परिवहन विभाग से डाटा मंगवाने की प्रक्रिया

खाद्य विभाग जल्द ही परिवहन विभाग से 4-पहिया वाहन स्वामियों का डेटा प्राप्त कर ऐसे लोगों को चिह्नित करेगा जिन्होंने गलत तरीके से योजना का लाभ लिया है।