सीकर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे “गिव अप अभियान” को सीकर जिले में बड़ी सफलता मिली है। 94,356 लोगों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ त्याग दिया है।
राज्यभर में तेजी से बढ़ रहा है अभियान
जिला रसद अधिकारी विजेंद्र पाल ने जानकारी दी कि 1 नवम्बर 2024 से शुरू हुए गिव अप अभियान के अंतर्गत राजस्थान में अब तक 22.31 लाख से अधिक लोग योजना से बाहर हो चुके हैं, जिनमें सीकर जिले के 94,356 लोग शामिल हैं।
किन्हें करना है योजना से बाहर होना?
राज्य सरकार द्वारा निष्कासन मानदंड भी स्पष्ट किए गए हैं:
- यदि परिवार में कोई आयकरदाता है।
- यदि कोई सदस्य सरकारी, अर्द्धसरकारी, स्वायत्तशासी संस्थान में कार्यरत है।
- वार्षिक पारिवारिक आय एक लाख रुपये से अधिक हो।
- परिवार में चार पहिया वाहन (व्यावसायिक ट्रैक्टर को छोड़कर) हो।
ऐसे सभी परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना से बाहर किया जा रहा है।
420 अपात्रों को नोटिस, होगी वसूली
सीकर जिले में अब तक 420 अपात्र लाभार्थियों को नोटिस जारी किए गए हैं।
- इनसे योजना के अंतर्गत प्राप्त लाभ की वसूली की जाएगी।
- खाद्य विभाग की प्रवर्तन टीमें उचित मूल्य दुकानों पर दैनिक निरीक्षण कर रही हैं।
- दुकानदारों की सहायता से अपात्र व्यक्तियों की सूची बनाई जा रही है।
जल्द मिलाए जाएंगे वाहन स्वामियों के रिकॉर्ड
खाद्य विभाग अब परिवहन विभाग से चार पहिया वाहन स्वामियों का डेटा जुटा रहा है, ताकि और भी अपात्र लाभार्थियों की पहचान कर नोटिस व वसूली की कार्रवाई की जा सके।