सीकर, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मार्गदर्शन में राज्य सरकार निरंतर वंचित वर्गों के उत्थान और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सक्रिय है। इस क्रम में गिव अप अभियान के तहत पात्र और जरूरतमंद लोगों को ही खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।
राजस्थान का अद्यतन आँकड़ा
जिला रसद अधिकारी विजेंद्र पाल ने बताया कि 1 नवम्बर 2024 से शुरू हुए गिव अप अभियान में अब तक राजस्थान में 17.63 लाख लोगों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ छोड़ा है।
सीकर जिले में भी सक्रियता
सीकर जिले में 86087 लोगों ने इस अभियान के तहत योजना से नाम वापस लिया है। वहीं, खाद्य सुरक्षा योजना पोर्टल के माध्यम से 26 जनवरी 2025 से अब तक राजस्थान में 20.80 लाख लोगों को योजना से जोड़ा गया। इसमें सीकर जिले में 196243 लोगों को योजना का लाभ दिलाया गया।
300 अपात्रों को नोटिस और वसूली की तैयारी
सीकर जिले में 300 अपात्र लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। इनसे वसूली की कार्रवाई की जाएगी। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि अब हर उचित मूल्य दुकान पर खाद्य विभाग के प्रवर्तन अधिकारी एवं निरीक्षक औचक निरीक्षण करेंगे।
अपात्रों की पहचान और नोटिस
प्रवर्तन अधिकारी और निरीक्षक दुकानदारों के सहयोग से अपात्र व्यक्तियों की सूची तैयार करेंगे। इस सूची के आधार पर अपात्रों को नोटिस और वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
वाहन स्वामियों के लिए विशेष निर्देश
खाद्य विभाग जल्द ही परिवहन विभाग से चार पहिया वाहन मालिकों का डाटा संकलित करेगा। इस डाटा के आधार पर जिनके पास वाहन हैं, और जो खाद्य सुरक्षा के मानकों में फिट नहीं बैठते, उन्हें योजना से बाहर किया जाएगा और उनसे वसूली की जाएगी।