Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: 1.68 लाख लोगों ने छोड़ा खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ

Sikar officials review food security give up campaign and notices issued

राज्य सरकार का ‘गिव अप अभियान’ जारी

सीकर, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा संचालित गिव अप अभियान के तहत सीकर जिले में 1,68,630 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ छोड़ा है।

राजस्थान में अब तक 37 लाख से अधिक ने छोड़ा लाभ

जिला रसद अधिकारी विजेंद्र पाल ने बताया कि 1 नवम्बर 2024 से प्रारंभ हुए इस अभियान के तहत अब तक राज्यभर में 37.62 लाख व्यक्तियों ने स्वेच्छा से योजना का लाभ त्यागा है।
उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि वास्तविक रूप से जरूरतमंद परिवारों को इस योजना से जोड़ा जाए ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।

786 अपात्र लाभार्थियों को नोटिस जारी

विजेंद्र पाल ने बताया कि सीकर जिले में 786 अपात्र व्यक्तियों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनसे वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन परिवारों में आयकर दाता, सरकारी कर्मचारी, एक लाख रुपये से अधिक वार्षिक आय या चार पहिया वाहन (जीविकोपार्जन हेतु प्रयुक्त ट्रैक्टर को छोड़कर) है, उन्हें निष्कासन सूची में शामिल किया गया है।

सख्त निगरानी और औचक निरीक्षण शुरू

गिव अप अभियान के तहत अब खाद्य विभाग के प्रवर्तन अधिकारी और निरीक्षक हर दिन उचित मूल्य दुकानों का औचक निरीक्षण करेंगे।
इन निरीक्षणों में अपात्र लाभार्थियों की सूची तैयार की जाएगी, और उनके खिलाफ वसूली व नोटिस की कार्यवाही की जाएगी।

वाहन स्वामियों का डाटा भी होगा जांच का हिस्सा

खाद्य विभाग जल्द ही परिवहन विभाग से चार पहिया वाहनों का डेटा एकत्र करेगा ताकि खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल अपात्र परिवारों की पहचान की जा सके।
इन परिवारों को नोटिस भेजकर अनुचित लाभ की वसूली की जाएगी।

सरकार का उद्देश्य – वास्तविक जरूरतमंद तक पहुंचाना लाभ

मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार, सरकार का लक्ष्य है कि अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को योजनाओं से जोड़ना और सशक्त राजस्थान के निर्माण में सभी वर्गों को समान अवसर देना।