सीकर। राजस्थान पुलिस के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने रविवार को अजीतगढ़ कस्बे में संचालित इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सोसायटी की गतिविधियों से संबंधित फाइलों का अवलोकन कर कार्यों की प्रशंसा की और टीम के प्रयासों को सराहा।
ऑपरेशन गरिमा की पहल को सराहा
डॉ. मेहरड़ा ने रेडक्रॉस सोसायटी और राजस्थान पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे “ऑपरेशन गरिमा अभियान” की सराहना की।
उन्होंने कहा कि विद्यालयों और महाविद्यालयों में शिकायत पेटिकाएं लगाने की पहल से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है।
सड़क सुरक्षा पर दिए निर्देश
पूर्व डीजीपी ने रेडक्रॉस सदस्यों को सड़क सुरक्षा से जुड़े जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से आमजन में यातायात नियमों के पालन के प्रति सजगता बढ़ेगी और सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी।
उपस्थित अधिकारी
निरीक्षण के दौरान तहसील प्रभारी कपिल मीणा, ब्लॉक संयोजक शंकर लाल शर्मा, दिनेश गोविंद शर्मा, पवन रोहिल्ला, धर्मा सैनी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।