सीकर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा जिले में विकास कार्यों की रफ्तार तेज की जा रही है।
इसी कड़ी में सीकर जिले को एक और बड़ी सौगात मिली है।
फतेहपुर से नवलगढ़ तक बनेगी फोर लेन सड़क
फतेहपुर सड़क से नवलगढ़ सड़क तक करीब 6.5 किलोमीटर लंबी फोर लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा।
साथ ही दो रेलवे ओवरब्रिज भी बनाए जाएंगे ताकि आवागमन पूरी तरह सुचारू हो सके।
250 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति
राज्य के वित्त विभाग ने इस परियोजना के लिए
सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) को 250 करोड़ रुपये की वित्तीय सहमति प्रदान की है।
यह राशि सड़क चौड़ीकरण और पुलों के निर्माण पर खर्च की जाएगी।
जिलेवासियों को मिलेगा जाम से छुटकारा
इस सड़क के बनने से फतेहपुर, नवलगढ़ और आसपास के इलाकों में बढ़ते ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।
वर्तमान में यह मार्ग व्यस्त होने के कारण दिनभर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं।
नई सड़क तैयार होने के बाद समय, ईंधन और प्रदूषण — तीनों में कमी आएगी।
स्थानीय लोग बोले – बहुत जरूरी था यह प्रोजेक्ट
स्थानीय व्यापारी ने कहा,
“फतेहपुर से नवलगढ़ रोड पर रोज जाम की स्थिति रहती है।
फोर लेन सड़क बनने से व्यवसाय और आमजन दोनों को राहत मिलेगी।”
विकास की दिशा में बड़ा कदम
यह परियोजना सीकर जिले के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगी।
सड़क पूरी होने के बाद फतेहपुर, नवलगढ़, लक्ष्मणगढ़ और सीकर शहर के बीच आवागमन तेज़ और सुगम हो जाएगा।