Posted inSikar News (सीकर समाचार)

फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग से नारी सशक्तीकरण की नई पहल,आज आवेदन की अंतिम तिथि

CM Bhajanlal Sharma empowers women with free computer training

सीकर, राजस्थान में मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना शुरू। अब महिलाओं को मुफ्त कंप्यूटर, GST, टैली और अंग्रेजी प्रशिक्षण मिलेगा। 31 अगस्त तक आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है।


योजना की मुख्य बातें

राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना शुरू की है, जिससे महिलाओं व बालिकाओं को निःशुल्क कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण मिलेगा। सीकर सहित पूरे राज्य की महिलाएं आधुनिक तकनीक व डिजिटल ज्ञान सीखकर आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

कोर्स व प्रशिक्षण केंद्र

महिला अधिकारिता विभाग और RKCL मिलकर चयनित आईटी ज्ञान केंद्रों पर RS-CIT (आधारभूत कंप्यूटर प्रशिक्षण)RS-CFA (GST, टैली आधारित वित्तीय लेखांकन)RS-CSEP (स्पोकन इंग्लिश व पर्सनालिटी डेवलपमेंट) के कोर्स बिल्कुल मुफ्त देंगे। हर कोर्स के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित है।

पात्रता और आवेदन

  • RS-CIT: 10वीं पास, आयु 16-40 वर्ष
  • RS-CFA: 12वीं पास, आयु 16-40 वर्ष
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2025
  • आवेदन के लिए विभागीय वेबसाइट myrkcl.com/wcd पर जाकर जन आधार नंबर व रजिस्ट्रेशन करें।
  • दस्तावेज़: फोटो, हस्ताक्षर, 10वीं मार्कशीट अपलोड करें।

डिजिटल साक्षरता का फायदा

महिलाएं कंप्यूटर, इंटरनेट, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, डिजिटल पेमेंट और साइबर सुरक्षा जैसी आधुनिक दक्षताएं सीखेंगी। प्रशिक्षण पूरी तरह नि:शुल्क रहेगा और प्रमाण-पत्र भी मिलेगा, जिससे निजी व सरकारी नौकरियों के लिए मान्यता प्राप्त होगी।