Posted inSikar News (सीकर समाचार)

लोसल में निशुल्क चिकित्सा व रक्तदान शिविर सम्पन्न

Free health and blood donation camp organized in Losal, Sikar district

लोसल (ओम प्रकाश सैनी) |

लोसल कस्बे में बिसायती युवा इंतेजामिया कमेटी द्वारा तृतीय निशुल्क जांच परामर्श शिविर और द्वितीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।


51 लोगों ने किया रक्तदान

शिविर के दौरान 51 रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान कर मानव सेवा में भागीदारी निभाई। महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी रही। प्रत्येक रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


125 लोगों ने लिया परामर्श

मदरसा इस्लामिया दारुल उलूम बिसायतियान परिसर में आयोजित शिविर में 125 रोगियों को चिकित्सा परामर्श मिला और निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।

“हमारा लक्ष्य समाज के जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है।”
इस्माइल खंडेलवी, अध्यक्ष, इंतेजामिया कमेटी


समाजसेवियों का हुआ सम्मान

शिविर के उद्घाटन में कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिन्हें मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। समाज सेवा और रक्तदान के महत्व पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला।


कमेटी ने जताया आभार

कार्यक्रम के समापन पर इंतेजामिया कमेटी ने सभी रक्तदाताओं, चिकित्सकों व सहयोगियों का आभार जताया। भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया गया।

उपस्थित प्रमुख लोग:

  • असलम कारीगर – अध्यक्ष, आम मुसलमान इंतेजामिया
  • इस्माइल नागोरी – कांग्रेस नेता
  • रामेश्वर बाजिया – व्यापार मंडल अध्यक्ष
  • जोधराज रेगर – भाजपा मंडल अध्यक्ष
  • अब्दुल मलिक – अध्यक्ष, बिसायतीयान विकास समिति
  • मौलाना शेर मोहम्मद, साजिद, जावेद, अकरम, इमरान आदि।